केंद्रीय मंत्री ने नीतीश कुमार का किया भविष्यवाणी,पलटू कुमार का समाप्त होने वाला है अध्याय

 केंद्रीय मंत्री ने नीतीश कुमार का किया भविष्यवाणी,पलटू कुमार का समाप्त होने वाला है अध्याय
Sharing Is Caring:

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में विपक्ष से चेहरा कौन होगा यह बहुत जल्द तय हो सकता है लेकिन विपक्षी एकता की बैठक की अगुवाई करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बयानबाजी जारी है. आज केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा. साथ ही इंडिया गठबंधन पर भी जमकर हमला बोला.अश्विनी कुमार चौबे ने ‘ईस्ट इंडिया कंपनी’ से इंडिया गठबंधन की तुलना कर दी. केंद्रीय राज्य मंत्री ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि भ्रष्टाचारी भारत छोड़ो. तुष्टिकरण की नीति अपनाने वाले भारत छोड़ो. ये ‘इंडिया’ जो है घमंडिया में परिवर्तित हो गया है. ये मुंगेरीलाल का हसीन सपना सपना ही बनकर रह जाएगा. नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि पलटू कुमार का अब अंतिम अध्याय यहां समाप्त होगा।

IMG 20230827 WA0049

आने वाले दिनों में वो जीरो पर आउट होंगे. आज ही बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने 2024 में बिहार की 40 की 40 सीटों को जीतने का दावा किया. कहा कि विपक्षी एकता की बात हो रही है लेकिन एकता के नाम पर वो सब लोग अपना-अपना शेयर मांग रहे हैं. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं और विपक्ष में दावेदार कई हो गए हैं. सीट किसी को आनी नहीं है.बता दें मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को इंडिया गठबंधन की दो दिवसीय बैठक होनी है. इस बैठक के बाद काफी कुछ साफ होगा. संयोजक पर भी सब कुछ साफ हो सकता है. रविवार को सीएम नीतीश कुमार ने एक बड़ा बयान भी दिया. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में अभी और भी दल जुड़ सकते हैं. उनकी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post