किसके दबाव में है नेपाल के राष्ट्रपति और सेनाध्यक्ष?सुशीला कार्की को नहीं बनाया PM तो फिर अंजाम होगा बुरा!

नेपाल में भारी हिंसा और विरोध प्रदर्शन के बाद अंतरिम सरकार बनाने पर पेंच फंसा हुआ है। हालांकि बृहस्पतिवार को रात भर नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और सेनाध्यक्ष अशोक राज सिगडेल के बीच चली बैठक के बाद पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की के नाम पर सहमति बन जाने की खबर सामने आई, लेकिन इसी बीच अब वायरल हो रहे एक वीडियो ने खलबली मचा दी है। वीडियो में एक शख्स नेपाल के राष्ट्रपति और सेनाध्यक्ष को साफ तौर पर यह धमकी देते हुए दिख रहा है कि “सुशीला कार्की को पीएम नहीं बनाया तो सीने पर गोली खाने को तैयार रहो।”GEN-Z आंदोलन का चेहरा माने जा रहे हामी नेपाल NGO के सुदन गुरुंग का एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें वो सेना के अफसर को फोन करके धमकी दे रहे हैं कि अगर सुशीला कार्की के नाम पर सहमति नहीं बनती है तो वो राष्ट्रपति भवन का घेराव करेंगे…इतना ही नहीं इस वीडियो में सुदन गुरूंग चेतावनी देते हुए राष्ट्रपति के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग कर रहे हैं…साथ ही उन्हें गोली मारने या खुद गोली खाने तक की बात करते भी दिख रहे हैं। ये वीडियो बृहस्पतिवार रात का बताया जा रहा है।नेपाल में सरकार नहीं बन पा रही है। बृहस्पतिवार को पूरी रात आर्मी चीफ बैठककर मीटिंग करते रहे। आर्मी चीफ के दफ्तर शीतल निवास में रातभर बैठक हुई है। नेपाल में विरोध प्रदर्शन का आज पांचवां दिन है। एक तरफ यह भी दावा किया जा रहा है कि नेपाल में अब सुशीला कार्की के नाम पर सहमति बन गई है। यह सहमति बनाने को लेकर काठमांडू के शीतल निवास में रात भर मंथन चलता रहा। इस बीच हामी नेपाली संस्था के अध्यक्ष सुदन गुरूंग ने बृहस्पतिवार की रात को सेना के अधिकारी को फोन कर यह धमकी दी थी कि यदि जल्द ही सुशीला कार्की के नाम पर सहमति नहीं बनती है तो वो राष्ट्रपति भवन का घेराव करेंगे।

इतना ही नहीं सुदन गुरूंग ने चेतावनी देते हुए राष्ट्रपति के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग करते हुए उन्हें गोली मारने या खुद गोली खाने तक की बात करते दिख रहे हैं। बीती रात को गुरूंग ने सेना के एक अधिकारी को फोन कर आर्मी चीफ को भी चेतावनी दी है और कहा कि अगर सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार का प्रमुख नहीं बनाया गया तो इसका अंजाम ठीक नहीं होगा। हामी नेपाली वही संस्था है जिसने जेन जी प्रदर्शन का नेतृत्व करने का दावा कर रही है। जिसने डिस्कर्ड पर तथाकथित रूप से वोटिंग करवाया और सुशीला कार्की के नाम पर सबसे अधिक मत आने का दावा करते हुए उन्हें ही प्रधानमंत्री बनाने की बात कर रहे हैं। सुदन गुरूंग के इस टेलीफोन संवाद से यह आशंका हो गई है कि आखिर वह कहां से और किसके कहने पर राष्ट्रपति और आर्मी चीफ को धमकी दे रहे हैं। किसके दम पर सभी नेताओं को मारने की धमकी दे रहे हैं? फिर से उत्पात मचाने की धमकी दे रहे हैं?