अमित शाह के ‘औरंगजेब फैन क्लब’ वाले बयान पर उद्धव ठाकरे ने किया पलटवार-हम उन्हें अपना हिंदुत्व समझाते हैं..

 अमित शाह के ‘औरंगजेब फैन क्लब’ वाले बयान पर उद्धव ठाकरे ने किया पलटवार-हम उन्हें अपना हिंदुत्व समझाते हैं..
Sharing Is Caring:

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर सरकार में शामिल होने के लिए राजनीतिक दलों को तोड़कर ‘सत्ता जिहाद’ में लिप्त होने का आरोप लगाया. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने इससे पहले उद्धव ठाकरे पर ‘औरंगजेब फेन क्लब’ का प्रमुख होने का आरोप लगाया था. शाह के इस बयान पर उद्धव ने पलटवार किया है. शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने शाह पर पानीपत की लड़ाई में मराठों को हराने वाले अफगान शासक अहमद शाह अब्दाली के ‘राजनीतिक वंशज’ होने का भी आरोप लगाया।ठाकरे ने पुणे में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “अगर मुसलमान हमारे साथ हैं और हम उन्हें अपना हिंदुत्व समझाते हैं, तो हम (भाजपा के अनुसार) औरंगजेब फैन क्लब हैं. फिर आप जो कर रहे हैं वह पावर जिहाद है.” उन्होंने ‘मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन’ योजना को लेकर एकनाथ शिंदे सरकार पर भी निशाना साधा और उस पर ‘रेवड़ी’ (मुफ्त में) देकर मतदाताओं को रिश्वत देने का आरोप लगाया.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक जुलाई को महाराष्ट्र के पुणे में बीजेपी के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए एमवीए गठबंधन को ‘औरंगजेब फैन क्लब’ कहते हुए आरोप लगाया था कि ठाकरे इसके नेता हैं. वहीं उद्धव ठाकरे के इन आरोपों का जवाब देते हुए उन्हें अफगान शासक अहमद शाह अब्दाली के ‘राजनीतिक वंशज’ होने का आरोप लगा दिया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post