अमित शाह पर भड़के उद्धव ठाकरे,बोले-रामलला आपकी प्रॉपर्टी हैं क्या?
लंब इंतजार के बाद आखिरकार अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है और 22 जनवरी वह तारीख रहेगी जब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों से मंदिर का उद्घाटन करेंगे और भव्य जश्न होगा. इस समारोह से देश भर के नामचीन लोग जुड़ेंगे. वहीं, महाराष्ट्र में शिवसेना यूबीटी के चीफ उद्धव ठाकरे गृहमंत्री अमित शाह के एक बयान से बीजेपी पर भड़के हुए हैं. दरअसल, उद्धव ठाकरे ने एक बयान में कहा कि हमारे गृहमंत्री कहते हैं कि रामलला के दर्शन फ्री करा देंगे. क्या रामलला बीजेपी की प्रॉपर्टी हैं? वहीं, उद्धव ठाकरे ने कहा कि रामलला सभी हिन्दुओं के हैं।
उन पर किसी पार्टी का विशेष अधिकार नहीं है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि बीजेपी का हिंदुत्व केवल दिखावा है.दरअसल, उद्धव ठाकरे मीरा भयंदर क्षेत्र में उत्तर भारतीयों के एक कार्यक्रम में जनता को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में जब भी कोई आपत्ति आती है तो शिवसेना कार्यकर्ता दौड़ कर वहां पहुंचते हैं. कई बार दूसरों को बचाने के लिए शिवसैनिकों ने अपनी जान दांव पर लगाई है. इसे ही हमारा हिंदुत्व कहा जाता है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारा हिंदुत्व हमें दूसरे धर्म से नफरत करना नहीं सिखाता. हिंदुत्व राष्ट्रीयता है. जो यह मानता है कि यह वतन मेरा है, वह हर कोई अपना हुआ. ‘उद्धव ठाकरे ने कहा कि आप (उत्तर भारतीय) में से ज्यादातर लोग यहां पर स्थानीय लोगों के साथ चीनी और दूध की तरह मिल गए हैं. हालांकि, आपको इस बात का ध्यान देना होगा कि कोई ये रिश्ते खराब करने आ सकता है. दूध और चीनी में नमक छिड़कने वालों से आपको सावधान रहना होगा. शिवसेना हमेशा से हिंदुत्व पर गर्व करती आई है और करती रहेगी. हमारा हिंदुत्व दूसरे धर्मों से कभी नफरत नहीं करता।