12वीं के रिजल्ट में आर्ट्स स्ट्रीम से तुषार ने पूरे प्रदेश में लाया प्रथम रैंक

 12वीं के रिजल्ट में आर्ट्स स्ट्रीम से तुषार ने पूरे प्रदेश में लाया प्रथम रैंक
Sharing Is Caring:

देश में इस बार भी सबसे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी किया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष किशोर किशोर ने रिजल्ट जारी किया. इस बार आर्ट स्ट्रीम तुषार कुमार ने टॉप किया है. तुषार को 96.40 प्रतिशत अंक मिला है.रिजल्ट देखने के लिए छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या results.biharboardonline.com पर क्लिक करेंगे. वहां 12th result 2024 पर क्लिक करें. इसके बाद अपना रोल नंबर और रोल कोड लिखें और सबमिट बटन दबा दें. इसके बाद आपका 12वीं परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखेगा.एसएमएस से रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले अपने फोन के मैसेज में टाइप करें BIHAR12 और उसके बाद बीएसईबी रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर लिखें.इतना करते ही कुछ देर बाद आपका रिजल्ट आपके मोबाइल फोन पर आ जाएगा.BSEB 12th Arts Toppers: बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में आर्ट स्ट्रीम से तुषार को आया प्रथम रैंक, मिला 96 प्रतिशत अंक इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 के कला संकाय में कुल 6, 34,480 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 2, 47,908 छात्र और 3,86,572 छात्राएं हैं. इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 के कला संकाय में कुल 1,73,823 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 2,84, 454 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में और 88.344 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. कला संकाय में कुल 5,46,621 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 86.15 प्रतिशत है.बिहार बोर्ड ने 2 मार्च को बीएसईबी इंटर एमसीक्यू प्रकार के प्रश्नों की ‘आंसर की’ जारी की थी और छात्रों को उनके खिलाफ आपत्तियां उठाने के लिए तीन दिन का समय दिया गया था. वर्ष 2024 बीएसईबी परीक्षा रिजल्ट के साथ छात्र स्कोरकार्ड भी देख सकेंगे. बिहार बोर्ड परीक्षा स्कोरकार्ड में प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक, उत्तीर्ण प्रतिशत और योग्यता स्थिति का विवरण होगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post