आदिवासी नेता महेंद्रजीत सिंह छोड़ेंगे पार्टी,राजस्थान में कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका!

 आदिवासी नेता महेंद्रजीत सिंह छोड़ेंगे पार्टी,राजस्थान में कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका!
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है. राजस्थान कांग्रेस के आदिवासी नेता और पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय बीजेपी के संपर्क में बताए जा रहे हैं. आज (सोमवार 19 फरवरी) जयपुर में प्रेस कांफ्रेंस के जरिए महेंद्रजीत सिंह मालवीय दल बदलने की घोषणा कर सकते हैं. सूत्रों की मानें तो वह डूंगरपुर बांसवाड़ा सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं.राजस्थान कांग्रेस की राजनीति में बीते दो दिन से भूचाल लाने वाली ये अटकलें आज सच हो सकती हैं. जानकारी मिल रही है कि बागीदौरा विधायक महेंद्रजीत सिंह सोमवार 19 फरवरी को बीजेपी में शामिल होने का एलान कर सकते हैं. पहले यह खबर आई थी कि 16 फरवरी को ही वह दिल्ली जाकर बीजेपी जॉइन करेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. हालांकि, दिल्ली में ही उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ बयानबाजी की थी, जिससे इन अटकलों को और बढ़त मिल गई थी. महेंद्रजीत सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था कि पार्टी कुछ चुनिंदा लोगों से घिर गई है. देश के लिए जो विजन कांग्रेस के पास पहले था, वो अब नहीं रहा.महेंद्रसिंह मालवीय ने कांग्रेस के खिलाफ बयान देने तो शुरू कर दिए हैं लेकिन अभी पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है. सोमवार को ही शायद वह कांग्रेस से रिजाइन करने के तुरंत बाद बीजेपी जॉइन कर सकते हैं. बीजेपी जॉइन करने से पहले उन्हें विधायक पद से इस्तीफा देना होगा, तभी वह दूसरी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि महेंद्रजीत सिंह मालवीय को वागड़ और मेवाड़ का बड़ा आदिवासी चेहरा माना जाता है. महेंद्रजीत सिंह मालवीय पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी नेताओं में भी गिने जाते थे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post