भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी के साथ कारोबार की हुई शुरुआत,सेंसेक्स पहुंचा 71300 के करीब
भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है और मिडकैप शेयरों की तेजी से बाजार को ओपनिंग में सपोर्ट मिला है.बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 219.59 अंक या 0.31 फीसदी की उछाल के बाद 71,292 के स्तर पर खुला है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 48.25 अंक या 0.22 फीसदी की हल्की तेजी के साथ 21,664 के लेवल पर ओपन हुआ है.बैंक निफ्टी में आज अच्छी तेजी देखी जा रही है और इसकी ओपनिंग में टॉप गेनर्स को लीड एसबीआई कर रहा था लेकिन बाजार खुलने के 15 मिनट बाद आईसीआईआई बैंक बैंक निफ्टी स्टॉक्स में टॉप पर है. बैंक निफ्टी के 12 में से 4 शेयर ही इस समय तेजी पर कारोबार कर रहे हैं.स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 235.38 अंक या 0.33 फीसदी की उछाल के साथ 71307 के लेवल पर बना हुआ था. एनएसई का निफ्टी 52 अंक या 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 21668 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था।