कल सीतामढ़ी में राहुल के साथ मां जानकी के मंदिर में पूजन-अर्चना करेंगी प्रियंका गांधी

 कल सीतामढ़ी में राहुल के साथ मां जानकी के मंदिर में पूजन-अर्चना करेंगी प्रियंका गांधी
Sharing Is Caring:

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी बिहार के सीतामढ़ी में भगवान राम की अर्धांगिनी जानकी मंदिर में माथा टेकने पहुच रही हैं. प्रियंका गांधी 27 अगस्त को सीतामढ़ी में राहुल के साथ मां जानकी के मंदिर में पूजन-अर्चना करेंगी. वोटर अधिकार यात्रा के नौंवे दिन के ब्रेक के बाद राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य और मुकेश सहनी के साथ प्रियंका गांधी भी शामिल होने जा रही है.17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई ये यात्रा 1 सितंबर को पटना में खत्म होगी. 16 दिनों में यह यात्रा 20 से अधिक जिलों को कवर करेगी. लेकिन प्रियंका ने खासतौर पर 26-27 अगस्त को ही चुना. दरअसल, प्रियंका सीतामढ़ी में मां जानकी के मंदिर में दर्शन करना चाहती थीं.दरअसल, पहले गांधी परिवार पर राम मंदिर ना जाने के तमाम आरोप लगे.

1000576569

हालांकि, कांग्रेस ने साफ किया. चारों शंकराचार्य अधूरी राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से इंकार किया था और वो सनातन धर्म के शंकराचार्य पर पूरा विश्वास रखते है. वैसे कांग्रेस कहती आई है कि राम जन्मभूमि का ताला खुलवाने की बात हो या मंदिर के शिलान्यास की बात हो दोनों हमारे नेता राजीव गांधी ने किया.ऐसे में विपक्ष को लगता है कि बीजेपी ने झारखंड की तर्ज पर बिहार चुनाव से ठीक पहले घुसपैठियों की बात की और चुनाव को हिंदू मुस्लिम में बांटने की रणनीति पर बढ़ रही है. इस बीच महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा ने प्रियंका गांधी की सुपौल में एंट्री और सीतामढ़ी के जानकी मंदिर में महागठबंधन के नेताओं के साथ राहुल-प्रियंका के दर्शन पूजन को बड़े सियासी दांव के तौर पर देखा जा सकता है.सेक्यूलरिज्म के इसी सियासी दाव को चलाने के पहले विपक्ष ने लामबंदी भी तेज कर दी है. मंगलवार को दोपहर में 2 बजे तेजस्वी के करीबी मनोज झा और गांधी परिवार के करीबी रणदीप सुरजेवाला प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस सियासत को और गरमा देंगे.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post