सांसदों के सदन से निष्कासन के खिलाफ आज विपक्ष दिख रहा है एकजुट,जंतर-मंतर पर एक साथ नजर आए राहुल और अन्य विपक्षी दल के नेता

संसद की सुरक्षा में चूक के मामले को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा करने वाले सांसदों के सदन से निष्कासन के खिलाफ विपक्ष आज देशभर में प्रदर्शन कर रहा है। कांग्रेस के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन के नेता दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई प्रमुख नेता शामिल हैं।

INDIA गठबंधन के दलों के विरोध पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, इस देश में लोकतंत्र को कायम रखने के लिए जरूरी है कि जितने प्रगतिशील राष्ट्रवादी संगठन हैं वह एक साथ आएं और एक आवाज में संदेश दें।केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, “लोकतंत्र की हत्या हो गई है। अब लोकतंत्र को पुनर्जीवित करना है। वे(प्रधानमंत्री मोदी) विदेश जाते हैं तो सीना ठोककर बोलते हैं कि ‘लोकतंत्र की जननी’ से आया हूं, अब क्या सीना ठोकेंगे PM साहब?