पीएम मोदी के मन की बात का 100वां एपिसोड आज,UN के हेडक्वार्टर में भी होगा टेलीकास्ट

आज देश के लिए ऐतिहासिक पल है.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ घंटों बाद 100वीं बार देशवासियों से ‘मन की बात’ करेंगे. सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड का लाइव टेलीकास्ट होगा. इस कार्यक्रम में जरिए पीएम मोदी देशवासियों से सीधा संवाद करते हैं, अलग-अलग मु्द्दों पर अपने विचार और लोगों की कोशिशों के उदाहरण जनता के सामने रखते हैं।लगे हाथ इसके साथ ही बता दें कि वह लोगों के संघर्ष की कहानियां सुनाकर देश को प्रेरित करते हैं. जानिए वह 5 बातें जो ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड को खास बनाती हैं.हालांकि इस बार पीएम मोदी की 100वें एपिसोड को इसीलिए ऐतिहासिक बताया जा रहा है कि इस बार ‘मन की बात’ का प्रसारण विदेशों में भी हो रहा है.दरअसल बीजेपी सांसद और विधायक भी बहुत दिनों से इस कार्यक्रम को खास बनाने के लिए तैयारी की थी। कई देशों में प्रवासी भारतियों ने 100वें एपिसोड को सुनने के लिए व्यवस्था की है.
संयुक्त राष्ट्र के हेडकार्वर में इसका लाइव टेलीकास्ट होगा. साथ ही देश में 4 लाख जगहों पर लोग पीएम मोदी की मन की बात सुन सकेंगे.संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र के हेड कवार्टर के ट्रस्टीशिप काउंसिल चैंबर में भी ‘मन की बात’ का लाइव टेलीकास्ट होगा. संयुक्त राष्ट्र में पहली बार लोग ऐसे किसी कार्यक्रम को सुन सकेंगे. वैश्विक नेता हैं, इसलिए यूएन में मन की बात का प्रसारण होगा.