आज अचानक रोने लगे पप्पू यादव,कहा-‘हमें लात मारते हैं क्यों जाऊं मधेपुरा?

 आज अचानक रोने लगे पप्पू यादव,कहा-‘हमें लात मारते हैं क्यों जाऊं मधेपुरा?
Sharing Is Caring:

कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने पूर्णिया सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर आज (4 अप्रैल) नामांकन किया. इसको लेकर उन्होंने मीडिया से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया हूं. सभी का आशीर्वाद हमको मिल रहा है. पूर्णिया को हिंदू, मुसलमान, बैकवर्ड-फॉरवर्ड से बाहर निकालना है. पूर्णिया नेता नहीं बेटा चाहता है. मुझे पूरी उम्मीद है कि जनता का साथ चुनाव में हम को मिलेगा. पूर्णिया की जनता चाहती है कि उद्योग धंधे लगे, फैक्टरी लगे, विकास हो, अस्पताल हो, भ्रष्टाचार खत्म हो।वहीं, पूर्णिया में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान वो काफी भावुक हो गए और रोने लगे. उन्होंने कहा कि आपके हर दुख में खड़ा होता हूं फिर भी आप हमको लात मारते हैं. क्यों जांऊ मधेपुरा? आपके लिए लालू यादव सबकुछ हो जाता है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post