G20 सम्मेलन का आज है दूसरा दिन,9 देशों के प्रमुखों के साथ आज होने वाली है द्विपक्षीय बैठक

 G20 सम्मेलन का आज है दूसरा दिन,9 देशों के प्रमुखों के साथ आज होने वाली है द्विपक्षीय बैठक
Sharing Is Caring:

राजधानी दिल्ली में हो रहे दो दिवसीय जी-20 सम्मेलन का आज दूसरा दिन है. दो दिनों का ये कार्यक्रम प्रगति मैदान में बने भारत मंडपम में हो रहा है. इस सम्‍मेलन में शामिल होने के लिए दुनियाभर के दिग्‍गज नेता भारत आए हैं. उनके स्वागत के लिए पूरी दिल्‍ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है. आइए जानते हैं आज 10 सितंबर को भारत मंडपम में किस समय कौन सा कार्यक्रम होगा।G-20 कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।

IMG 20230910 WA0000

बताया जा रहा है कि वहां पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी होगा. इसके बाद 10.30 बजे से 12.30 बजे तक G20: One Future पर चर्चा होगी।आज 10 सितंबर को फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रो के साथ लंच पर चर्चा का कार्यक्रम है. वहीं भारत और कनाडा के बीच भी बातचीत होगी. इतना ही नहीं Comoros, Türkiye, UAE, South Korea, EU/EC, Brazil और Nigeria के साथ भी द्विपक्षीय बातचीत होगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post