सावन का आखिरी सोमवार आज,भूलकर भी ना करें ये गलती,पुण्य की जगह लग सकता है पाप

 सावन का आखिरी सोमवार आज,भूलकर भी ना करें ये गलती,पुण्य की जगह लग सकता है पाप
Sharing Is Caring:

देवों के देव महादेव को समर्पित श्रावण मास का हिंदू धर्म में खास महत्व है. अधिकमास के चलते सावन इस साल 2 महीनों का था जिसमें 8 सोमवार के व्रत रखे गए. आज यानी 28 अगस्त को सावन का आखिरी सोमवार है. इसी के साथ आज प्रदोष व्रत का संयोग भी बना है. प्रदोष व्रत भी भगवान शंकर के लिए रखा जाता है. ऐसे में आज की गई पूजा का विशेष फल प्राप्त होगा. माना जाता है कि इस पूरे महीने शिव जी धरती पर ही रहते हैं. 1600x960 36635 shivऐसे में शिवभक्तों के लिए ये महीना बेहद खास महीना जाता है. इस साल 4 जुलाई से शुरू हुआ श्रावण मास 31 अगस्त को समाप्त हो जाएगा.सावन सोमवार की पूजा विधि विधान से की जानी चाहिए. इससे भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त होती है और सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है. swan shivसावन सोमवार की पूजा और व्रत रखने के दौरान कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए वरना आपकी पूजा और व्रत निष्फल भी हो सकते हैं. आइए जानते हैं सावन के आखिरी सोमवार क्या ना करें.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post