बिहार के गया में आज एनआईए की आठ सदस्यीय टीम ने की छापेमारी,नक्सली कनेक्शन को लेकर राजू जाट के यहां पहुंची टीम
बिहार में एनआईए की टीम ने छापेमारी की है. गया के डेल्हा थाना क्षेत्र के धनिया बगीचा मोहल्ले में पूर्व जिला परिषद सदस्य राजू यादव उर्फ राजू जाट के घर पर गुरुवार (23 नवंबर) की अल सुबह एनआईए की आठ सदस्यीय टीम ने छापेमारी की है. छापेमारी के बाद अपने साथ हिसाब किताब और लेनदेन की डायरी अपने साथ ले गई है.पूर्व जिला परिषद सदस्य राजू यादव के बड़े भाई रंजीत कुमार ने बताया कि वह शिक्षक के रूप में पदस्थापित हैं. गुरुवार की सुबह 6 बजे से 10:30 बजे तक पूछताछ की गई है. उन्होंने बताया कि सबसे पहले घर के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन को रख लिया गया. इसके बाद दो कमरे में महिला और पुरुष को बैठाया गया जिसके बाद पूछताछ की गई.रंजीत कुमार ने बताया कि किसी नक्सली के ठहरने, आने जाने के संबंध में टीम पूछ रही थी।
इस पर उन्होंने बताया कि वह जनप्रतिनिधि हैं. अब कौन ग्रामीण नक्सली है या नहीं है इसकी जानकारी नहीं हैं. वह पहचानते भी नहीं है. कोच के कठौतिया और डेल्हा स्थित आवास पर छापेमारी की गई है. वहीं पूर्व जिप सदस्य राजू यादव उर्फ राजू जाट बुधवार से ही कहीं बाहर निकले हैं. फिलहाल इस मामले में एनआईए की टीम के अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है.उधर बिहार के कैमूर जिले में भी एनआईए की टीम ने रेड की है. अलग-अलग जगहों पर छापेमारी हुई है. जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार बुधवार (22 नवंबर) रात से ही छापेमारी हो रही है. एनआईए के अधिकारी कई टीम बनाकर भभुआ में दो प्रिंटर्स की दुकान के साथ ही कई ठिकानों पर छापेमारी की है. एनआईए के अधिकारी और स्थानीय प्रशासन के लोग कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक लक्की प्रिंटर्स और अग्रवाल प्रिंटर्स में छापेमारी चल रही थी।