PoK पर TMC उम्मीदवार ने अमित शाह को लगा दी फटकार,कहा-ऐसा लग रहा है की आप युद्ध की घोषणा कर रहे हैं

 PoK पर TMC उम्मीदवार ने अमित शाह को लगा दी फटकार,कहा-ऐसा लग रहा है की आप युद्ध की घोषणा कर रहे हैं
Sharing Is Caring:

गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत में शामिल करने पर बयान दिया था. शाह के बयान की उत्तर प्रदेश के भदोही लोकसभा सीट से सांसद ललितेश पति त्रिपाठी ने आलोचना की है. ललितेश त्रिपाठी ने कहा है कि “चूंकि भाजपा को विकास के मुद्दे पर जनसमर्थन नहीं मिल रहा है, विकास की बातचीत से चुनावी मुहिम को भटकाने के लिए सरकार इस तरह की बातचीत कर रही है.”त्रिपाठी ने इसके बाद जो कहा, उससे विवाद बढ़ सकता है. त्रिपाठी ने कहा कि – अगर भारत सरकार पीओके को वापस लेने की बात कर रही है तो इसका मतलब आप दूसरे देश की जमीन लेने की बात और युद्ध की घोषणा कर रहे हैं. पीओके एक समय में भारत का हिस्सा हुआ करता था. एक राजनीतिक मंच से युद्ध की घोषणा नहीं की जानी चाहिए. जब मुल्क जीवन जीने की बुनियादी चीजों से जूझ रहा है तब युद्ध पर जाने का समय नहीं है.उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा की सीटें हैं. कांग्रेस पार्टी 17 सीटों पर आम चुनाव लड़ रही है जबकि सूबे में इंडिया गठबंधन का नेतृत्व कर रही समाजवादी पार्टी 62 सीटों पर चुनाव लड़ रही. एक भदोही की सीट इंडिया गठबंधन ने तृणमूल कांग्रेस के लिए छोड़ रखी है. ललितेश त्रिपाठी इसी सीट से आम चुनाव लड़ रहे हैं. अखिलेश यादव दावा करते रहे हैं कि इंडिया गठबंधन उत्तर प्रदेश की 80 में से 79 सीटें जीत रहा है, बस एक सीट पर भाजपा से लड़ाई है.भारतीय जनता पार्टी ने भदोही की सीट से विनोद कुमार बिंद को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बहुजन समाज पार्टी की तरफ से हरिशंकर चुनाव लड़ रहे हैं. 2019 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के रमेशचंद बिंद को 5 लाख 10 हजार वोट मिले थे. बिंद ने तब बहुजन समाज पार्टी के रंगनाथ मिश्रा को करीबी अंतर से हरा दिया था. तीसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी की ओर से उम्मीदवार रमाकांत यादव रहे थे. यादव को 25 हजार के करीब वोट मिले थे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post