एनडीए खेमे में दिखे राजद के तीन विधायक,महागठबंधन के लिए बड़ा झटका

 एनडीए खेमे में दिखे राजद के तीन विधायक,महागठबंधन के लिए बड़ा झटका
Sharing Is Caring:

तेजस्वी यादव के लिए बड़ा झटका यह है कि उनकी पार्टी के दो विधायक चेतन आनंद और नीलम देवी दोनों एनडीए गठबंधन के साथ चले गए हैं. ये दोनों सत्ता पक्ष के साथ बैठे दिखे. आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने खुद बयान जारी करते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं खबर है कि आरजेडी के एक और विधायक प्रह्लाद यादव भी सत्ता पक्ष की ओर बैठे दिखे।बताते चलें कि 28 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल को 128 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा था. इसमें बीजेपी के 78, जेडीयू के 45, जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के चार विधायक और निर्दलीय के एक विधायक का समर्थन पत्र दिया गया था. महागठबंधन की ओर से दावा किया जा रहा था कि 12 फरवरी को खेला होगा लेकिन दो विधायकों के टूटने से ऐसा लग रहा है कि उनके साथ ही खेला हो गया है. तेजस्वी यादव खेल नहीं कर पाए हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post