इजरायली एक्शन का समर्थन करने वालों को आनी चाहिए शर्म-प्रियंका गांधी

 इजरायली एक्शन का समर्थन करने वालों को आनी चाहिए शर्म-प्रियंका गांधी
Sharing Is Caring:

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने गाजा पट्टी में इजरायली सैन्य बलों (IDF) की कार्रवाई पर सवाल खड़ा किया है और तुरंत संघर्ष विराम की अपील की है. उन्होंने इशारे-इशारे में उन सरकारों पर भी हमला बोला है जिन्होंने गाजा पट्टी में इजरायली सैन्य बालों की कार्रवाई का समर्थन किया है.सोमवार (13 नवंबर) को प्रियंका गांधी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट (एक्स) पूर्व में ट्विटर पर पोस्ट कर गाजा पट्टी में बच्चों के हालात पर भी चिंता जताई है. उन्होंने लिखा है, “कितनी निंदनीय और अपमानजनक घटना है. गाजा में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए जिनमें से लगभग आधे बच्चे हैं.”प्रियंका ने दावा किया है हर 10 मिनट पर एक बच्चे की मौत हो रही है. उन्होंने लिखा है, “विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार हर दस मिनट में एक बच्चे की मौत हो रही है।

IMG 20231113 WA0017

अब छोटे बच्चों को ऑक्सीजन की कमी के कारण उनके इनक्यूबेटर से निकालना पड़ा और उन्हें मरने के लिए छोड़ दिया गया.”इजरायली एक्शन का समर्थन करने वालों को आनी चाहिए शर्मप्रियंका गांधी ने इजरायली सैन्य बलों की कार्रवाई का समर्थन करने वालों पर भी सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा है, गाजा में ऐसे हालात के बावजूद इस नरसंहार का समर्थन करने वालों की अंतरात्मा को कोई झटका नहीं लग रहा. कोई युद्धविराम नहीं. बस अधिक बम, अधिक हिंसा, अधिक हत्याएं और अधिक दर्द. इस विनाश का समर्थन करने वाली सरकारों को शर्म आनी चाहिए. यह कब पर्याप्त होगा?”गाजा पट्टी में इजरायल और हमास में जारी जंग के बीच इंक्यूबेटर में दो बच्चों की मौत हो गई है. शनिवार (11 नवंबर) को हुई इस घटना के बाद इजरायली सेना ने कहा कि वह रविवार (12 नवंबर) को गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा से बच्चों को निकालने का काम करेगी.फिलिस्तीनी अधिकारियों ने दावा किया कि अल शिफा अस्पताल में जंग के बीच ईंधन खत्म होने के बाद दो नवजात शिशुओं की मौत हो गई है. यह भी दावा है कि दर्जनों अन्य नवजात बच्चों पर खतरा मंडरा रहा है. फिलीस्तीन के अधिकारियों के मुताबिक, ईंधन खत्म होने के बाद अल शिफा अस्पताल ने सेवाए सस्पेंड हुईं जिसकी वजह से इनक्यूबेटर में दो शिशुओं की मौत हो गई.गाजा पट्टी में इजरायली सैन्य बलों की कार्रवाई में अभी तक करीब 12000 लोगों के मारे जाने के दावे किए जा रहे हैं. वही इजराइल में हमास के हमले के बाद 1400 के करीब लोग मारे जा चुके हैं. जंग का आज 38 वां दिन है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post