इस सांसद ने राहुल गांधी से की मुलाकात और दे दिया समर्थन,बढ़ गई इंडिया गठबंधन की एक और सीट
चुनावी नतीजों के साफ होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने केंद्र में सरकरा बना ली है. हालांकि इस बीच विपक्षी इंडिया गठबंधन का कुनबा भी धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में लद्दाख के सांसद मोहम्मद हनीफा ने भी इंडिया गठबंधन का हाथ थाम लिया है. निर्दलीय लोकसभा चुनाव जीतने वाले हनीफा ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की और इंडिया गठबंधन में शामिल हो गए.दरअसल, कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 में 99 सीटों पर जीत हासिल की है. नतीजे आने के दो दिन के बाद महाराष्ट्र के सांगली से निर्दलीय चुनाव जीतने वाले विशाल पाटिल ने कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा कर दी थी. इसी के साथ ही कांग्रेस के सांसदों की संख्या 100 हो गई. उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की थी. इसके बाद वह राहुल गांधी से भी मिले थे.मोहम्मद हनीफा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लद्दाख लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. उन्होंने अपने निकटतम कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी त्सेरिंग नामग्याल को 27,906 मतों के अंतर से हराया था. 2014 और 2019 में यह सीट बीजेपी ने जीती थी. हालांकि, इस बार मोहम्मद हनीफा ने यहां से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की.बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद महाराष्ट्र के सांगली से निर्दलीय सांसद विशाल पाटिल, बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले पप्पू यादव और अब मोहम्मद हनीफा ने कांग्रेस को समर्थन देने का एलान किया है. इसी के साथ ही कांग्रेस की संख्या 100 के पार हो गई है।