राष्ट्रपति के चुनाव के लिए 92 साल की उम्र में इस नेता ने ठोकी ताल,नहीं छोड़ना चाहते है सियासी दांवपेच

राजनीति एक ऐसी विधा है जिसे लोग जिंदगी की आखिरी सांस तक नहीं छोड़ना चाहते हैं. आमतौर पर लोग 60 और 70 के पड़ाव को पार करने के बाद रिटायरमेंट की जिंदगी जीने लग जाते हैं. लेकिन राजनीतिक जगत में 90 के बाद भी एक्टिव पॉलिटिक्स की संभावना बनी रहती है. कैमरून के राष्ट्रपति 92 साल की उम्र में भी अपनी सियासत को विराम नहीं देना चाहते और इस बुजुर्ग नेता ने ऐलान कर दिया कि वह अपने आठवें कार्यकाल के लिए फिट हैं और चुनावी किस्मत आजमाएंगे.कैमरून के राष्ट्रपति पॉल बिया ने आज सोमवार को ऐलान किया कि वह अक्टूबर में होने वाले चुनावों में अपना आठवां कार्यकाल पूरा करेंगे. उनकी ओर से यह ऐलान कई महीनों से चल रही अटकलों के बाद किया गया है कि बुजुर्ग नेता अब चुनाव नहीं लड़ेंगे, जिससे चुनावी मुकाबले का माहौल बन गया है.पॉल बिया अफ्रीकी देश इक्वेटोरियल गिनी के तियोदोरो ओबियांग (Teodoro Obiang) के बाद इस महाद्वीप के दूसरे सबसे लंबे समय तक राष्ट्रपति रहने वाले नेता हैं. हालांकि वह अक्सर बीमार रहते हैं और विदेश में ही रहते हैं.

पिछले साल, तो कैमरून में यह अफवाह उड़ गई थी कि उनका निधन हो गया है, जिसके बाद सरकार की ओर से सार्वजनिक रूप से इनका खंडन किया गया.पॉल बिया इस समय दुनिया के सबसे उम्रदराज राष्ट्र प्रमुख (Head of State) हैं. अब अगर वे इस साल का राष्ट्रपति चुनाव जीत जाते हैं तो अपने सात साल के आठवें कार्यकाल की शुरुआत करेंगे. वह अपना यह कार्यकाल साल 2032 में पूरा करने में कामयाब होते हैं तो उस समय उनकी उम्र 99 साल की होगी.कैमरून को 1960 में फ्रांस से आजादी मिली थी और वह देश के दूसरे राष्ट्रपति हैं और साल 1982 से ही सत्ता में बने हुए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने पोस्ट में कहा, “मैं 12 अक्टूबर 2025 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार हूं. आप निश्चिंत रहें कि आपकी सेवा करने का मेरा दृढ़ संकल्प हमारे सामने आने वाली गंभीर चुनौतियों के अनुरूप है. ऐसी कोई चुनौती नहीं है जिसका हम साथ मिलकर सामना न कर सकें. अभी तो और भी अच्छा होना बाकी है.”