बिहारवासियों के लिए ये सरकार बनी आफत!NDA सरकार पर तेजस्वी ने आंकड़ों के साथ लगाया बड़ा आरोप

 बिहारवासियों के लिए ये सरकार बनी आफत!NDA सरकार पर तेजस्वी ने आंकड़ों के साथ लगाया बड़ा आरोप
Sharing Is Caring:

बिहार में अपराध की घटनाओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार और एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने एक्स पर अपराध की घटनाओं की लिस्ट जारी करते हुए सरकार पर निशाना साधने की कोशिश की है.साथ ही तेजस्वी यादव ने दोनो डिप्टी सीएम पर भी तीखा तंज किया है और लिखा कि ‘बिहार में अपराधियों का आतंक, अपराधी हुए घातक बीमार सरकार बिहारवासियों के लिए बनी आफत! आज की ताजा आपराधिक खबरें. अस्वस्थ NDA सरकार के ऊपर ‘विजय’ प्राप्त कर अपराधी ‘सम्राट’ बन गए है.इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने हाल के दिनों में राज्य में हुई आपराधिक वारदातों की लिस्ट भी पोस्ट की है. उन्होंने कुल 17 घटनाओं का जिक्र कर सरकार को घेरने की कोशिश की है. बता दें कि बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर बना हुआ है.

1000568127

विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान भी सदन के बाहर और भीतर विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था।बता दें बीते कई महीनों से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के सहयोगी दल भी कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर हैं. बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र में भी राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष का आक्रामक रुख दिखा था. जिसके चलते सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित हुई. विपक्ष के तमाम विधायक काले कपड़े पहनकर विधानसभा पहुंचे थे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post