इस कंपनी के शेयर ने चमका दी इन्वेस्टर्स की किस्मत,1 लाख को बना डाला 84 लाख

 इस कंपनी के शेयर ने चमका दी इन्वेस्टर्स की किस्मत,1 लाख को बना डाला 84 लाख
Sharing Is Caring:

शेयर बाजार में कई बार ऐसे शेयर चमक जाते हैं, जिनका नाम बहुत कम लोगों ने सुना होता है. ऐसा ही एक शेयर है एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड का, जिसने बीते एक साल में निवेशकों को चौंकाने वाला रिटर्न दिया है.अगर किसी ने जुलाई 2024 में इस शेयर में सिर्फ 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू 84 लाख रुपये से भी ज्यादा होती. यानी इसने एक साल में करीब 8,385% का रिटर्न दिया है.9 जुलाई 2025 को हुई बोर्ड मीटिंग में एलीटकॉन ने एक बड़ा ऐलान किया. कंपनी ने दुबई की प्राइम प्लेस स्पाइसेज ट्रेडिंग एलएलसी को 700 करोड़ रुपये में खरीदने का फैसला किया है. यह कंपनी मसाले, ड्राई फ्रूट्स, चाय और कॉफी जैसे प्रोडक्ट्स का व्यापार करती है. इस डील से एलीटकॉन अब ग्लोबल FMCG मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है.

1000549144

शेयर के परफॉरमेंस की बात करें तो 11 जुलाई 2025 को शेयर बीएसई पर 4.99% की तेजी के साथ 98 रुपये पर बंद हुआ. शेयर का 52 हफ्तों का हाई भी 98 रुपये और लो 1.10 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप अब करीब 15,665 करोड़ रुपये हो गया है. यही नहीं एक साल पहले इस शेयर की कीमत महज 1 रुपए थी जो अब 100 रुपए के करीब है. इसमें लगातार 5 फीसदी का अपर सर्किट लग रहा है.शेयर रिटर्न हिस्ट्री1 हफ्ते में: 27.60% की तेजी1 महीने में: 69.14% की बढ़त3 महीने में: 158.44% का उछालसाल 2025 में अब तक: 863.62% का मुनाफाकंपनी क्या करती है?एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड एक स्मॉल कैप कंपनी है जो कंस्ट्रक्शन, रियल एस्टेट और कंसल्टेंसी के बिजनेस में काम करती है. अब यह FMCG सेक्टर में भी एंट्री कर रही है. शेयर भले ही मल्टीबैगर साबित हुआ हो, लेकिन ऐसे तेज़ी से भागते शेयरों में जोखिम भी ज्यादा होता है. किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post