दिल्ली समेत इन राज्यों में अगले दो दिनों तक होगी बारिश,आंधी-तूफान का भी अलर्ट हुआ जारी
 
            
      दिल्ली में आज सुबह फुहारों ने मौसम सुहाना बना दिया है. एनसीआर में कई जगह हल्की बारिश हुई है. मौसम विभाग ने इसे लेकर पहले ही अनुमान जताया था कि राजधानी में गुरुवार से अगले तीन दिनों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है. मौसम विभाग ने दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है. विभाग के मुताबिक गुरुवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है।दिल्ली में बुधवार का दिन इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. इस दिन अब तक का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा. यह 27 फरवरी 2023 को दर्ज किए गए अधिकतम तापमान के जितना है.

जबकि फरवरी 2024 में अधिकतम तापमान इससे थोड़ा कम 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली और आसपास के इलाकों में गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश का अनुमान है. 27 फरवरी से बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी. 27 फरवरी को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है. यानी लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और अधिकतम तापमान में करीब 6 डिग्री की गिरावट दर्ज हो सकती है।26 फरवरी को दर्ज अधिकतम तापमान 32 डिग्री से गिरकर 48 घंटे में 24 डिग्री पर आने की संभावना है. हालांकि, 4 मार्च तक इसमें 4 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है. यानी अधिकतम तापमान 28 डिग्री तक पहुंच सकता है।

 
       
                      
                     