उत्तर मध्य और उत्तर पूर्व बिहार में होगी बारिश,पटना समेत कई जिलों में होगी धूप

बिहार में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. IMD पटना के अनुसार आज से तीन दिनों तक बारिश होने की कम संभावना है. ऐसे में लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. IMD पटना के अनुसार अगले 2-3 दिनों में राज्य के अधिकांश भागों के अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी. उसके बाद कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा, जबकि न्यूनतम तापमान में कोई परिवर्तन नहीं होगा।उत्तर-पश्चिम बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण और गोपालगंज, दक्षिण पूर्व बिहार के जिला भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगाड़िया में ग्रीन अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।उत्तर मध्य बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, शिवहर, समस्तीपुर, उत्तर पूर्व बिहार के जिला सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार जिला में में में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिलेगी.

बाकी स्थानों पर मौसम साफ रहेगा. दक्षिण पश्चिम बिहार के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, दक्षिण मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, जहानाबाद और लखीसराय में बारिश नहीं होगी. यहां बाद साफ रहेंगे और धूप खिलेगी।मौसम विभाग ने राज्य के लोगों को एडवाइजरी जारी की है कि जलभराव और बाढ़ की स्थिति में लोग ऊंचे स्थानों पर चले जाएं. साथ ही खुले बिजली के तारों से दूर रहे हैं और व्रजपात के दौरान खुले मैदान समेत ऊंचे पेड़ों के पास खड़े होने से बचें।