बिहार के कई जिलों में आज और कल होगी जोरदार बारिश,मौसम विभाग ने जारी की फिर से अलर्ट

 बिहार के कई जिलों में आज और कल होगी जोरदार बारिश,मौसम विभाग ने जारी की फिर से अलर्ट
Sharing Is Caring:

बिहार में मौसम एक बार फिर से करवट लेने वाला है। लेकिन इसके चलते दो बार जाती हुई ठंड लौट आई। हालांकि तीसरी बार ऐसी संभावना कम है कि ठंड लौटेगी। हां, सुबह-शाम हल्की ठंड का अहसास हो सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में मौसम के पलटी मारने में अब 24 घंटे से भी कम का वक्त है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कल यानी 3 मार्च को पूरे बिहार में बारिश की संभावना है। हालांकि इसकी वजह से तापमान में बदलाव की गुंजाइश ज्यादा नहीं है। बात अगर पिछले 24 घंटों की करें तो शुक्रवार को मधुबनी राज्य का सबसे गर्म जिला रहा, यहां का तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव के मुताबिक ‘ईरान के पास बना पश्चिम विक्षोभ अब उत्तर पश्चिम अफगानिस्तान और आसपास में स्थित है। साथ ही एक प्रेरित चक्रवातीय परिसंचरण दक्षिण पश्चिम राजस्थान और आसपास मौजूद है। एक अन्य चक्रवातीय परिसंचरण बिहार के उत्तर पूर्व और आसपास समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर मौजूद है। इन मौसमी घटकों का प्रभाव बिहार के पश्चिमी भागों में 2 मार्च की रात से देखा सकता है। अगले चार दिनों के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा के साथ मेघगर्जन और वज्रपात का भी पूर्वानुमान है।’

Comments
Sharing Is Caring:

Related post