बिहार के कई जिलों में होगी तेज बारिश,अलर्ट हुई जारी

 बिहार के कई जिलों में होगी तेज बारिश,अलर्ट हुई जारी
Sharing Is Caring:

बीते तीन दिन से पटना समेत राज्य के अलग-अलग जिलों में खूब वर्षा हो रही है.आज भी प्रदेश के सभी जिलों में सक्रिय रूप से बारिश का पूर्वानुमान है. हालांकि बीते दो दिनों के मुकाबले आज पटना में कम बारिश होगी, लेकिन पूरे दिन बादल छाया रहेगा.आज राज्य के सभी जिलों में मध्यम स्तर से लेकर कई जगहों पर भारी वर्षा की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इनमें सारण, बक्सर, सीवान में बहुत ज्यादा भारी बारिश का पूर्वानुमान है तो भोजपुर, रोहतास और कैमूर में भारी वर्षा की संभावना है.दूसरी ओर पटना, नालंदा, गया, जहानाबाद, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई और खगड़िया में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के चलने के साथ वज्रपात और मेघ गर्जन की चेतावनी दी गई है.

1000559752

हालांकि इन जिलों में आज कुछ कम वर्षा का अनुमान है. बीते दो दिनों में राजधानी पटना में जमकर बारिश हुई है. मंगलवार को पूरे राज्य में सबसे अधिक बारिश पटना जिले में हुई है. पटना के दानापुर में 185.4 मिलीमीटर तो पटना शहरी क्षेत्र में 175.4 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके अलावा पटना के फुलवारी शरीफ में 165 मिलीमीटर, संपतचक में 140, दनियावां में 135.6 और पुनपुन में 115.4 मिलीमीटर के साथ भारी वर्षा दर्ज की गई है. अन्य जिलों की बात की जाए तो सीवान में 114.8 मिलीमीटर, पूर्वी चंपारण में 110.4, सीतामढ़ी में 110, दरभंगा में 107.3, नालंदा में 99.8, वैशाली में 96.2, बांका में 95.4, जमुई में 91.8, भोजपुर में 90.4, समस्तीपुर में 85.2 और रोहतास में 84.4 मिलीमीटर वर्षा हुई है. सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को एक से दो डिग्री तापमान में कहीं-कहीं वृद्धि हुई है. पटना का अधिकतम तापमान 1.2 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 30.3 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे अधिक तापमान वाल्मीकिनगर में 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य का औसत तापमान दक्षिण बिहार में 29 डिग्री के करीब रहा तो उत्तर बिहार में 33 डिग्री के आसपास रहा।वहीं 31 जुलाई से 2 अगस्त तक उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला कम हो जाएगा. इस दौरान कुछ एक जगहों पर हल्की बारिश की बौछारें हो सकती हैं. 3 अगस्त से पूर्वी यूपी में फिर से मानसून में तेजी आएगी और झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा. अगले पांच दिन प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post