दिल्ली समेत कई राज्यों में आज और कल छाया रहेगा कोहरा,ठंड के वजह से सड़कों पर जीवन-यापन करने वाले लोगों का हुआ बुरा हाल

 दिल्ली समेत कई राज्यों में आज और कल छाया रहेगा कोहरा,ठंड के वजह से सड़कों पर जीवन-यापन करने वाले लोगों का हुआ बुरा हाल
Sharing Is Caring:

दिल्ली-NCR समेत पूरा उत्तर भारत ठंड और कोहरे की चपेट में है. घने कोहरे के चलते कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो पहुंच गई. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा दी. दिल्ली, एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, पंजाब से राजस्थान और मध्यप्रदेश में गुरुवार को घना कोहरा छाया हुआ है. इसके चलते कई फ्लाइट्स डायवर्ट की गईं, जबकि कई ट्रेनें भी प्रभावित हुईं . यूपी में कड़ाके की ठंड को देखते हुए आगरा में गुरुवार को स्कूल बंद कर दिए गए हैं. गाजियाबाद में भी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया. गाजियाबाद के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 1 से लेकर 8वीं क्लास के सभी स्कूल सुबह 10 बजे से 3 बजे तक संचालित होंगे. उत्तर भारत के कई हिस्सों में बुधवार को दिनभर कोहरा छाया रहा।

IMG 20231228 WA0008

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार रात सर्द हवाओं के साथ कई इलाके धुंध की चपेट में आ गए. कोहरे और कम विजिबिलिटी के बुधवार को कई सड़क हादसे भी हुए. बुधवार को घने कोहरे के चलते फ्लाइट्स और रेल सेवाएं बाधित हुईं. इसके साथ ही राजधानी में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई।भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, गुरुवार और शुक्रवार को रात और सुबह में राष्ट्रीय राजधानी में घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं. गुरुवार को अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम छह डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. इससे पहले बुधवार को न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार को भी घने कोहरे के चलते कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो रही।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post