यूपी पुलिस में 20 फीसदी होगी बेटियो की भर्ती,सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी ने कहा है कि यूपी में पुलिस में 60 हजार नौजवानों को भर्ती करने की परीक्षा होने जा रही है। याद कीजिए 60 हजार भर्तियां होने जा रही हैं। इसमें 20 फीसदी बेटियो की भर्ती करेंगे ताकि वो शोहदो का ठीक से उपचार कर सकें। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने नौकरी को लेकर कहा है कि अब बिना किसी सिफारिश के नौकरी मिलती है। बिना किसी लेन देन के नौकरी मिल जाती है। योगी ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व के बाद यूपी पुलिस में 60 हजार से अधिक नौजवानों की भर्ती एक साथ होगी।
अंबेडकर नगर में एक सभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है, “7 साल पहले उत्तर प्रदेश को भारत का ‘डार्क स्पॉट’ माना जाता था। ऐसा कहा जाता था कि यूपी भारत के विकास में बाधक है और आज यूपी एक ब्राइट स्पॉट बन गया है और सबसे आगे है।यहां दंगे और अराजकता थी, माफिया हावी थे, बेटियां और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे, आज यूपी निवेश के लिए एक ड्रीम डेस्टिनेशन है… हम किसी को भी भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने देंगे।’ एक समय था जब युवाओं के लिए वैकेंसी निकलती थी और ‘चाचा-भतीजा’ गैंग ‘वसूली’ पर निकल पड़ते थे… अब अगर कोई ऐसा करेगा तो हम उनकी संपत्ति जब्त कर गरीबों में बांट देंगे, कल्याण कर देंगे. महिलाओं के लिए घर…”