शेयर बाजार में फिर से आई भूचाल,टैरिफ के वजह से गिर गया बाजार

 शेयर बाजार में फिर से आई भूचाल,टैरिफ के वजह से गिर गया बाजार
Sharing Is Caring:

अमेरिका की तरफ से टैरिफ की नई दरों के समय-सीमा में बदलाव के ऐलान के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन वैश्विक बाजार से लेकर डोमेस्टिक मार्केट तक आज गिरावट का दौर है. सोमवार 7 जुलाई यानि कि आज बाजार खुलते ही बीएसई पर 30 अंकों वाल सेंसेक्स 100 प्वाइंट नीचे गिर गया तो वहीं एनएसई पर निफ्टी 50 भी 24450 के आसपास कारोबार कर रहा है।इधर, इंडसइंड बैंक ने पहली तिमाही के लिए कमजोर कारोबार अपडेट पेश किए. इसके बैंक लोन और डिपॉजिट दोनों में ही सालाना आधार पर 3 प्रतिशत से भी ज्यादा गिरावट देखने को मिली है.

1000545965

जबकि अगर बैंक ऑफ इंडिया की बात करे तो उसका लोन 11 प्रतिशत और घरेलू डिपॉजिट 10 प्रतिशत बढ़ा है।एशियाई बाजार में गिरावट का दौरा रहा तो वहीं अमेरिकी बाजार भी फिसलता नजर आया. जापान का निक्केई 0.26 प्रतिशत लुढ़क गया तो वहीं दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी0.48 तक नीचे आ गया. ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 हालांकि स्थिर रहा. जबकि नैस्डेक 100 फ्यूचर्स में 0.42 प्रतिशत की गिरावट आयी. इसी तरह से डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज फ्यूजर्स भी 0.32 प्रतिशत गिर गया. एसएंडपी 500 में भी 0.39 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.इस महीने कई कंपनियों के तिमाही नतीजे आ रहे हैं, जिसका सीधे तौर पर शेयर बाजार पर असर देखने को मिलेगा. 16 जुलाई को टेक महिन्द्रा, 14 जुलाई को एचसीएल टेक और 11 जुलाई को डीमार्ट अपने तिमाही नतीजे का ऐलान करेगी.इधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ लगाने की समय सीमा में बदलाव किया है. अमेरिकी सरकार में वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन के साथ जिन देशों ने ट्रेड डील नहीं की है, उसके ऊपर 1 अगस्त से नई टैरिफ की दरें लगाई जाएंगी. इधर, ओपेक+ देशों की तरफ से क्रूड ऑयल के उत्पादन बढ़ाने की मंजूरी के बाद इसके भाव में एक प्रतिशत की गिरावट आयी है. कच्चा तेल अब रोजाना 5.48 लाख बैरल से भी ज्यादा का उत्पादन होगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post