संसद में SIR पर चर्चा को लेकर खूब हुआ वार-पलटवार,वंदे मातरम पर पहले चर्चा चाहती है सरकार
संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. विपक्ष SIR के मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है. वहीं सत्ता पक्ष की कोशिश है कि अहम बिलों पर चर्चा हो. आज की शुरुआत हंगामे के साथ ही हुई. लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में हंगामा जारी है. संसद के शीतकालीन सत्र में चुनाव सुधारों पर चर्चा को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच टकराव जारी है. विपक्ष ने मांग की थी कि सरकार सदन में आकर स्पष्ट बयान दे कि चुनाव सुधारों पर चर्चा होगी.इस पर सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा, ‘विपक्ष तय नहीं कर सकता कि सरकार क्या करे. यह नहीं हो सकता.’विपक्ष का कहना है कि वे चाहते हैं कि सदन चले, लेकिन सरकार खुद सदन नहीं चलाना चाहती. समाजवादी पार्टी ने दोहराया कि जब तक और चुनाव सुधार पर चर्चा नहीं होती, वे अपनी आवाज़ उठाते रहेंगे.

सूत्रों के मुताबिक, आज दोपहर 3 बजे BAC की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा का समय तय किया जा सकता है।सरकार 14 बिल कराएगी पास संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कुल 15 बैठकें होंगी. इस दौरान सरकार का फोकस 14 विधेयक पास कराने पर है. सरकार दिवाला कानून, बीमा कानून, सिक्योरिटीज मार्केट, कॉर्पोरेट कानून, राष्ट्रीय राजमार्ग, उच्च शिक्षा आयोग, एटॉमिक एनर्जी, जीएसटी और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े सेस बिल संसद में पेश करेगी।गतिरोध इस बात पर भी है कि विपक्ष कह रहा है चुनाव सुधार पर पहले चर्चा हो. जबकि सरकार का कहना है कि वंदे मातरम पर पहले चर्चा होगी क्योंकि वंदे मातरम के 150 वर्ष सात नवंबर को पूरे हो चुके हैं।
