चुनाव के दौरान बंगाल में दो गुटों में जमकर हुआ बवाल,पुलिस ने की लाठीचार्ज

 चुनाव के दौरान बंगाल में दो गुटों में  जमकर हुआ बवाल,पुलिस ने की लाठीचार्ज
Sharing Is Caring:

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के बीच कई जगहों पर हिंसा की खबर है. जादवपुर निर्वाचन क्षेत्र के भांगर में, तृणमूल कांग्रेस और आईएसएफ के समर्थकों के बीच झड़प हुई. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो विरोध शुरू हो गया और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इलाके से कुछ देशी बम भी बरामद किये गये.इस बीच, दक्षिण 24 परगना जिले के कुलतली में बूथ संख्या 40, 41 पर भीड़ द्वारा कथित तौर पर ईवीएम और वीवीपैट मशीन को पानी में फेंक दिया गया. हालांकि, चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान केंद्रों से कोई भी ईवीएम या वीवीपैट मशीन नहीं ले जाया गया और जो पानी में फेंके गए वे आरक्षित ईवीएम थे.संदेशखाली के बरमजुर इलाके में बीजेपी ने आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों ने कल रात उनके पोलिंग एजेंटों के घरों पर जाकर उन्हें धमकी दी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post