राजधानी पटना समेत कई जिलों में आज और कल हो सकती है बारिश,होली से पहले बिहार में बदलेगा मौसम का रंग
मौसम विभाग ने कहा है कि मंगलवार से वर्षा के साथ तापमान में भी हल्की गिरावट होने की संभावना है. हालांकि आज सोमवार को तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. आज राज्य के सभी जिलों में 30 डिग्री से ऊपर तापमान रहने के आसार हैं. बीते रविवार को सबसे अधिकतम तापमान वैशाली में 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दूसरे नंबर पर मधुबनी और खगड़िया रहा जहां का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रहा.राजधानी पटना की बात करें तो 0.2 डिग्री की गिरावट के साथ 32.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान में भी कोई विशेष परिवर्तन नहीं दिख रहा है. अधिसंख्य जिलों में 15 डिग्री से ऊपर न्यूनतम तापमान रहा. सबसे कम न्यूनतम तापमान मोतिहारी में 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार को बिहार का औसत तापमान 32-33 डिग्री के बीच रहा।
Comments