बिहार के कई क्षेत्रों में हो सकती है बारिश,मौसम विभाग ने 72 घंटों के लिए जारी की चेतावनी

 बिहार के कई क्षेत्रों में हो सकती है बारिश,मौसम विभाग ने 72 घंटों के लिए जारी की चेतावनी
Sharing Is Caring:

बिहार में पड़ रही कड़ाके की सर्दी अब जन-जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रही है। लोग घरों में दिन भर दुबके रहते हैं। ठंड के कारण बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। पूरा राज्य शीतलहर की चपेट में है। इधर, मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बिहारवासियों को सर्दी के साथ-साथ कोहरे का भी सामना करना पड़ेगा, इसलिए स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना होगा।

IMG 20240104 WA0007 1

प्रदेश के कई जिलों में कोल्ड डे घोषित किया गया है, जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण हरियाणा और आस-पास क्षेत्र में एक चक्रवाती परिसंचरण व्यवस्था बनी हुई है, जिसके कारण बिहार में मौसम खराब हो रहा है।मौसम वैज्ञानिक अनूप कुमार चौबे के अनुसार, अगले दो दिनों तक बिहार के कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है, इसके बाद भीषण सर्दी के साथ शीतलहर चलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, औरंगाबाद सहित पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा आदि जिलों में बारिश के आसार हैं। इस दौरान बिहार में तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post