पेट्रोल-डीजल के दामों में होने जा रही है बड़ी कमी,केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिया बड़ा बयान

 पेट्रोल-डीजल के दामों में होने जा रही है बड़ी कमी,केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिया बड़ा बयान
Sharing Is Caring:

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पेट्रोलियम पदार्थों के दामों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने संकेत देते हुए कहा कि बहुत जल्द पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी आएगी. उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर दी।पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि दीपावली के शुभ अवसर पर एचपीसीएल को 30 अक्टूबर 2024 से प्रभावी डीलर कमीशन में संशोधन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. इसका पेट्रोल और डीजल के खुदरा बिक्री मूल्य पर कोई अतिरिक्त प्रभाव नहीं पड़ेगा. इस संशोधन के माध्यम से, एचपीसीएल का लक्ष्य हमारे रिटेल आउटलेट्स पर रोजाना आने वाले लाखों ग्राहकों के लिए बेहतर ग्राहक अनुभव और बेहतर सेवा मानक प्रदान करने में हमारे डीलर नेटवर्क की क्षमता को मजबूत करना है।

IMG 20241030 WA0005

इस संशोधन का उद्देश्य हमारे रिटेल आउटलेट्स पर कार्यरत सभी प्रतिबद्ध कर्मचारियों और उनके परिवारों को खुशी प्रदान करना भी है. इसके साथ ही, हमने माल ढुलाई के अंतरराज्यीय युक्तिकरण का भी काम किया है, जिससे आदर्श आचार संहिता वाले क्षेत्रों को छोड़कर, हमारे आपूर्ति स्थानों से दूर दूरदराज के स्थानों पर ग्राहकों को लाभ होगा।बता दें, धनतेरस के अवसर पर तेल विपणन कम्पनियों (ओएमसी) ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए पेट्रोल पंप डीलरों को देय डीलर कमीशन में वृद्धि की घोषणा की है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लंबित मांग पूरी होने से पेट्रोल पंप डीलरों और देश के 83 हजार से अधिक पेट्रोल पंपों पर काम करने वाले लगभग 10 लाख कर्मचारियों के जीवन में खुशियां आएंगी. इंडियन ऑयल ने एक लंबित मुकदमे के समाधान के बाद डीलर मार्जिन में संशोधन की घोषणा की, जो 30 अक्टूबर, 2024 से प्रभावी होगा, इसने कहा कि इस निर्णय का उत्पादों की खुदरा बिक्री मूल्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post