सोने की कीमतों में आया उछाल,जानिए क्यों महंगा हो रहा है सोना?

 सोने की कीमतों में आया उछाल,जानिए क्यों महंगा हो रहा है सोना?
Sharing Is Caring:

आज गुरुवार, 28 अगस्त 2025 को सोने की कीमतों में फिर से उछाल देखने को मिला है. अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. सोने के दामों में आज करीब 250 रुपए की बढ़त देखी गई है.इस बढ़त के साथ 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,02,700 के पार पहुंच गई है. वहीं, 22 कैरेट सोना भी 94,200 रुपए प्रति 10 ग्राम के आस-पास बिक रहा है. हालांकि चांदी की कीमत में आज कोई खास बदलाव नहीं देखा गया है. यह ₹1,20,000 प्रति किलो पर स्थिर बनी हुई है.सोने की कीमतों में इस बढ़ोतरी की एक बड़ी वजह अमेरिका से जुड़ी खबरें हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल रिजर्व की गवर्नर लिसा कुक को उनके पद से हटा दिया है.

1000578877

इस फैसले के बाद अमेरिका की अर्थव्यवस्था को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है और इससे दुनिया भर के बाजारों में घबराहट फैली है.ऐसे समय में निवेशक सुरक्षित विकल्प की तलाश करते हैं और सोना सदियों से सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है. इसके अलावा फेडरल रिजर्व पर ब्याज दरें घटाने का दबाव बढ़ गया है. जब ब्याज दरें घटती हैं तो सोना और भी महंगा हो जाता है क्योंकि इसकी मांग बढ़ जाती है.आपके शहर में सोने के लेटेस्ट रेट क्या हैं?शहर 22 कैरेट गोल्ड/10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड/10 ग्रामदिल्ली 94,200 1,02,750मुंबई 94,050 1,02,600नोएडा 94,200 1,02,750गाजियाबाद 94,200 1,02,750लखनऊ 94,200 1,02,750पटना 94,050 1,02,600जयपुर 94,200 1,02,750कोलकाता 94,050 1,02,600चेन्नई 94,050 1,02,600बंगलुरु 94,050 1,02,600 94,050इसके अलावा भारतीय रुपये की डॉलर के मुकाबले कमजोरी और अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले पॉजिटिव संकेतों ने भी सोने की कीमतों को ऊपर चढ़ाया है. जब रुपया कमजोर होता है तो सोने का आयात महंगा पड़ता है, जिसका सीधा असर घरेलू बाजार पर पड़ता है.भारत में सोने की कीमत कैसे तय होती है?भारत में सोने की कीमतें कई फैक्टर्स पर निर्भर करती हैं, इसमें सबसे अहम भूमिका अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम की होती है. इसके अलावा आयात शुल्क, GST और डॉलर-रुपया की विनिमय दर भी कीमतों को प्रभावित करती है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post