मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में दिखी तेजी,भारतीय बाजार में तेजी रहेगा कायम

Sharing Is Caring:

भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मंगलवार को तेजी के साथ हुई है। बाजार के सभी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक, सेंसेक्स 108 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 74,798 अंक और निफ्टी 48 अंक या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 22,691 अंक पर बना हुआ है। हालांकि, बैंकिंग शेयरों में गिरावट का ट्रेंड देखा जा रहा है। निफ्टी बैंक 39 अंक की मामूली गिरावट के साथ 49,376 अंक पर बना हुआ है। एनएसई पर 1432 शेयर हरे निशान में और 605 शेयरों में लाल निशान में कारोबार हो रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी कायम है और बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। ऑटो, आईटी, पीएसयू, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल और रियल्टी के साथ करीब सभी इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।एमएंडएम, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, विप्रो, आईटीसी, रिलायंस, एचयूएल, एसबीआई, एचसीएल टेक, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी और एचडीएफसी बैंक बढ़कर खुले हैं। वहीं, एनटीपीसी, इन्फोसिस, टीसीएस, एनटीपीसी, इन्फोसिस, जेएसडब्लू स्टील, टाइटन कंपनी, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और भारती एयरटेल गिरकर खुले हैं। एशियाई बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। टोक्यो, हांगकांग, सियोल, जकार्ता, बैंकॉक और ताइपे के बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। हालांकि, शंघाई के बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़कर बंद हुए हैं। डाओ में 0.40 प्रतिशत तक की तेजी देखी गई थी। कच्चा तेल मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। ब्रेंट क्रूड 87 डॉलर और डब्लूटीआई क्रूड 82 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post

Exit mobile version