आसमान से धूप नहीं आग बरस रही है,बिहार के कई जिलों में 42 डिग्री के पार रहेगा पारा

Sharing Is Caring:

बिहार में भीषण गर्मी ने अप्रैल के महीने में ही लोगों को परेशान कर दिया है. लोगों को मई-जून वाली स्थिति अप्रैल में ही देखने को मिल रही है. बिहार में मौसम के ताजा हाल की बात करें तो भीषण गर्मी और लू जारी है. इसके साथ सोमवार (29 अप्रैल) को राज्य के 17 स्थानों पर तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने पूर्वानुमान जताया है कि आने वाले दिनों में बिहार के कई हिस्सों में भीषण गर्मी जारी रहेगी.बिहार के शेखपुरा जिले में सोमवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पार कर गया. लगातार इस जिले में भीषण गर्मी जारी है. इसके अलावा, औरंगाबाद में तापमान 43.6 डिग्री, मधुबनी में 43.2 डिग्री और अरवल में 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गया और नवादा में अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री रहा. भोजपुर की बात करें तो 42.7 डिग्री सेल्सियस, सीवान और डेहरी में 42.6 डिग्री, बांका में 42.4 डिग्री, खगड़िया और वाल्मीकिनगर में 42.3 डिग्री, सारण में 42.2 डिग्री सेल्सियस, नालंदा और जमुई 42.1 डिग्री, भागलपुर में 42 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.बिहार के अन्य शहर जहां तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और उससे अधिक रहा उनमें पटना (41.6 डिग्री सेल्सियस), पूर्णिया (41.5 डिग्री सेल्सियस), सुपौल (41.4 डिग्री सेल्सियस), बेगूसराय और सहरसा (41.1 डिग्री सेल्सियस) है. इस बीच आईएमडी ने पूर्वानुमान जताया कि अगले तीन या चार दिन राज्य में लू की स्थिति बने रहने की संभावना है.बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “लोगों को गर्मी से बचने और शरीर में पानी की कमी न हो, इसका ख्याल रखने को कहा गया है.” बता दें कि मौसम विभाग की ओर से भी लगातार चेतावनी दी जा रही है कि गर्मी में जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें. बेवजह निकलने से बचें. भीषण गर्मी से लोग बीमार हो रहे हैं और लू की चपेट में आ रहे हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post

Exit mobile version