आज शाम तक बारिश होने की है संभावना,15 तारीख के बाद खत्म होगी पूरी तरह से ठंड

 आज शाम तक बारिश होने की है संभावना,15 तारीख के बाद खत्म होगी पूरी तरह से ठंड
Sharing Is Caring:

देश के कई राज्यों के लिए मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में 11 और 12 फरवरी को छिटपुट बारिश की संभावना है और इसके अलावा छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी 11 फरवरी को बारिश का अनुमान है। दिल्ली में जहां सुबह में कुहासा छाया रहा और ठंड की वजह से कंपकंपाहट महसूस होती रही तो वहीं दिन में धूप खिलने की संभावना है। मौसम की बात करें तो उत्तर भारत के कुछ राज्यों में सुबह के समय ठंड महसूस होती है तो वहीं दिन के वक्त तेज धूप के बाद सर्दी थोड़ी कम हो जाती है। पहाड़ों में हल्की बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने बताया है कि 12 फरवरी से देश के अलग-अलग राज्यों में बारिश होने की संभावना है। यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में बारिश हो सकती है। दिल्ली में आज यानी रविवार 11 फरवरी) को सुबह के समय धुंध छाई रही और आज का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। पिछले दिन यानी शनिवार को राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post