बिहार का फिर से बदलने वाला है मौसम,कई राज्यों में आज होने वाली है झमाझम बारिश!

 बिहार का फिर से बदलने वाला है मौसम,कई राज्यों में आज होने वाली है झमाझम बारिश!
Sharing Is Caring:

पिछले सप्ताह तक बिहार में बारिश सक्रिय रही लेकिन मानसून की विदाई के बाद इसमें कमी देखने को मिल रही है. पूरे राज्य में तपती धूप और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिन गर्मी से कोई राहत नहीं है लेकिन 24 सितंबर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. कई जिलों में बारिश की भी संभावना जतायी गयी है।

1000394381

बता दें कि बिहार में फिलहाल गर्मी का सितम जारी है. पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट में मधुबनी सबसे ज्यादा गर्म जिला रहा. यहां का अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावे गोपालगंज, मोतिहारी, छपरा, सुपौल, फारबिसगंज, किशनगंज, पूर्णिया, भोजपुर, पटना, सासाराम, अरवल, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, बेगूसराय, मुंगेर खगड़िया, बांका, कटिहार आदि जिलों में भी तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post