मौसम लगातार बदल रहा है करवट,बारिश की संभावना बढ़ी

 मौसम लगातार बदल रहा है करवट,बारिश की संभावना बढ़ी
Sharing Is Caring:

दिल्ली एनसीआर में ठंड की शुरुआत हो गई है. धीरे-धीरे ठंड बढ़ती जा रही है, लेकिन ठंड के साथ-साथ दिल्ली की हवा में भी जहर घुलता जा रहा है. दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. राजधानी में हवा न के बराबर चल रही है. दिन के समय दिल्ली में तेज धूप खिलती नजर आती है, जिसके चलते लोगों को गर्मी का भी एहसास हो रहा है. वहीं अब मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है.दिल्ली के लिए मौसम विभाग की ओर से अगले 5 दिन कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया गया है. दिवाली पर भी दिल्ली में कोहरा छाया रहेगा. दिल्ली में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा और बाद में आसमान साफ रहेगा. यानी सुबह की शुरुआत ठंड के साथ होगी, लेकिन दिन में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. इसी तरह का मौसम दिल्ली में 22 अक्टूबर तक बना रहेगा. यानी अगले 5 दिन दिल्ली में कोहरा छाएगा. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस बने रहने की संभावना है.दिल्ली के साथ-साथ देश के ज्यादातर राज्यों में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है.

1000606106

मानसून की विदाई के साथ ठंड ने एंट्री ले ली है. उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक पारा लुढ़क गया है. आज भी मौसम सामान्य रूप से साफ और शुष्क रहने की उम्मीद है. राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान लगभग 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान पूरी तरह साफ रहेगा और बारिश के कोई आसार नहीं हैं. दिन के समय हल्की गर्माहट लोगों को महसूस हो सकती है, जबकि सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक पड़ सकती है.बिहार में भी मानसून विदा हो गया है. ऐसे में बिहार में बारिश का कोई अलर्ट नहीं है. बिहार में आज का मौसम पूरी तरह शुष्क रहने की संभावना है और राज्य के किसी भी क्षेत्र के लिए कोई मौसम विभाग की ओर से कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. पूरे दिन आसमान साफ रहने के आसार हैं. पटना में अधिकतम तापमान करीब 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 22 डिग्री सेल्सियस रहने अनुमान है. साफ मौसम के कारण दिन में हल्की गर्माहट और रात में हल्की ठंडक महसूस की जा सकती है. पहाड़ी राज्यों के भी कुछ ऐसे ही हाल हैं. उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के बाद से मौसम काफी सुहावना बना हुआ है और सुबह-शाम की ठंड हो रही है.दक्षिण-पश्चिम मानसून अब पूरे देश से विदा हो गया है. इसके साथ ही, उत्तर-पूर्वी मानसून की बारिश तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल-माहे में जारी है. 17 से 22 अक्टूबर के दौरान तमिलनाडु, केरल और माहे में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. 17 से 19 अक्टूबर के दौरान लक्षद्वीप, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तमिलनाडु, केरल, माहे और लक्षद्वीप में भारी बारिश होने की संभावना है.अगले 5 दिनों तक इन क्षेत्रों में बिजली कड़कने के साथ आंधी-तूफान की संभावना है.17 अक्टूबर को दक्षिण ओडिशा में बिजली कड़कने और तेज रफ्तार से हवाएं चलने के साथ आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया गया है. 17 और 18-20 अक्टूबर के दौरान कोंकण,गोवा, मध्य महाराष्ट्र में बिजली के साथ आंधी-तूफान की संभावना है. 17 से 20 अक्टूबर के दौरान तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.17 और 18 अक्टूबर को यनम, रायलसीमा, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और माहे में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.अगले 5 दिनों तक इन क्षेत्रों में बिजली कड़कने और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है. 17 अक्टूबर को दक्षिण ओडिशा और मध्य प्रदेश में बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. 17 और 18 अक्टूबर को कोंकण और गोवा में बिजली और गरज के साथ तूफान के संभावना है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post