गांव वाले बने बाराती और करवा दी प्रेमी जोड़े की शादी,बिहार में गजब हो गया

 गांव वाले बने बाराती और करवा दी प्रेमी जोड़े की शादी,बिहार में गजब हो गया
Sharing Is Caring:

प्यार में प्रेमी क्या कुछ नहीं कर जाते, ये तो जगजाहिर है. कभी कभार तो ऐसे कदम उठा लेते हैं कि उनकी ही जान पर बन आती है. ऐसा ही एक प्रेमी जोड़ा है बिहार के भागलपुर का, जिनका वीडियो इन दिनों खूब वायरल हुआ है. दोनों एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते थे. एक साल तक अफेयर चला, फिर सोचा कि शादी कर लेते हैं. मगर दोनों के घर वालों को ये रिश्ता मंजूर न था. इसलिए प्रेमी जोड़ा घर से भागकर दूसरे गांव में जा छिपा. वहां के गांव वालों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने प्रेमी जोड़े की शादी करवा दी.पहले गांव वालों ने उनसे पूछा कि तुम दोनों घर से भागे हो क्या? तब प्रेमी जोड़े ने बताया कि हम एक दूसरे से प्यार करते हैं. हमारी शादी न हुई तो जान दे देंगे. गांव वालों ने भी दरियादिली दिखाई. उन्होंने खुद प्रेमी जोड़े की मंदिर में शादी करवा दी. इसके बाद दुल्हन ने एक वीडियो बनाया. इसमें बोली- मेरे साथ कोई जोर जबरदस्ती नहीं हुई है.

1000585289

मैंने खुद भागकर शादी की है. अगर मुझे, मेरे पति या ससुरालियों को कुछ भी होता है तो इसका दोषी मेरा परिवार होगा. मेरे चाचा कुछ भी गलत कर सकते हैं.मामला सनहौला थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. दरअसल, लोदीपुर खुर्द के रहने वाले शिवम और सबौर थाना क्षेत्र के छोटी सरधो गांव की रहने वाली उसकी प्रेमिका का पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग था. परिवार वालों को जब इस अफेयर का पता चला तो उन्होंने इसका विरोध किया. परिवार वालों की रजामंदी नहीं मिलने के कारण दोनों फिर घर से भाग गए. इसके बाद सन्हौला में एक अस्पताल के पास दोनों जाकर बैठ गए. जब ग्रामीणों ने उससे पूछताछ की उन्होंने कहा कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और घर से भागे हुए हैं. दोनों बालिग हैं.गांव वालों ने फिर पुजारी को बुलाकर बाबा भोलेनाथ के मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से दोनों की शादी करवा दी. शादी में गांव वाले ही वर पक्ष और वधू पक्ष बने. शादी की पूरी तैयारी ग्रामीणों ने की और फिर मंदिर में देवी देवताओं का आशीर्वाद भी दिलवाया. लड़की का बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post