विपक्ष की घेराबंदी के बीच आज से शुरू होगी NDA सांसदों की बैठक,पीएम मोदी भी होंगे शामिल
देश की राजनीतिक पार्टियां लोकसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारियों में जुट गई हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे के खिलाफ रणनीति बनाने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में कल यानी सोमवार से एनडीए सांसदों की 11 बैठकों की सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. पहले दिन एनडीए सांसदों के दो ग्रुप की बैठक होगी. इस बैठक में सांसदों से उनके क्षेत्र के मुद्दे के साथ-साथ विकास कार्य से संबंधित जानकारी ली जाएगी और उचित दिशा-निर्देश दिया जाएगा. दरअसल आपको बताते चलें कि पहली ग्रुप की बैठक शाम 6.30 बजे दिल्ली के न्यू महाराष्ट्र सदन में होगी. जिसमें पश्चिम यूपी, ब्रज क्षेत्र, कानपुर क्षेत्र और बुंदेलखंड के 42 सांसद मौजूद होंगे. इस बैठक को गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत पार्टी के और भी कई बड़े नेता शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में सांसदों को आगे की रणनीति को लेकर दिशा-निर्देश दिए जाएंगे.