द केरल स्टोरी फिल्म पर पश्चिम बंगाल में रोक,12 मई को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
द केरल स्टोरी पर पश्चिम बंगाल में प्रतिबंध लगाए जाने के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 12 मई को सुनवाई होगी. फिल्म निर्माता की ओर से सीजेआई की बेंच के समक्ष वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने मामला मेंशन किया है. साल्वे ने कहा कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ है. पश्चिम बंगाल ने फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया. हमें रोजाना नुकसान हो रहा है. सीजेआई ने कहा कि शुक्रवार 12 मई को सुनवाई करेंगे.सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी.एस. नरसिम्हा की पीठ के समक्ष तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए मामले का उल्लेख किया। साल्वे ने कहा कि याचिका पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा फिल्म के प्रदर्शन पर पाबंदी और तमिलनाडु में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक को चुनौती देती है। अब सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवाई शुक्रवार को करेगा।बता दें कि 5 मई को देशभर के सिनेमाघरों में फिल्म द केरल स्टोरी रिलीज हुई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘नफरत और हिंसा की किसी भी घटना’ से बचने के लिए राज्य में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के प्रदर्शन पर तत्काल प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था। ममता बनर्जी ने कहा कि ये फिल्म पूरी तरह से ‘मनगढ़ंत और झूठी’ है।