सरकार बदलने जा रही है,तेजस्वी ने एग्जिट पोल को बताया गलत
बिहार विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बाद अब दावों का दौर शुरू हो गया है. एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनने की संभावना से जहां सत्ता पक्ष गदगद है, वहीं, महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट तेजस्वी यादव ने इसे पूरी तरह से खारिज कर दिया है. पटना में प्रेस कॉन्फेंस कर उन्होंने कहा कि सरकार बदलने जा रही है. 18 नवंबर को हमारी नई सरकार का शपथ ग्रहण तय है.बिहार चुनाव को लेकर एग्जिट पोल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि 2020 चुनाव की तुलना अगर 2025 चुनाव से की जाए तो 72 लाख लोगों ने ज्यादा मतदान किया है. यह काफी बड़ा आंकड़ा है. हर विधानसभा में वोट बढ़े हैं. उन्होंने दावा किया कि यह मत बदलाव के लिए पड़े हैं. मौजूदा सरकार बदलने जा रही है।तेजस्वी यादव ने कहा कि एग्जिट पोल पर हमलोगों को यकीन नहीं है.

ये सर्वे केवल मनोवैज्ञानिक तौर पर जितने भी अधिकारी चुनाव में लगे हुए हैं, उनके दबाव में लाया गया है. इसलिए इसे बहुत गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. 14 को नतीजे हमारे पक्ष में आएंगे और 18 को हमलोग शपथ लेने जा रहे हैं।तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रशासन के लोगों पर दबाव डालने की जो रणनीति है उसे हम आप और बिहार के सभी लोग जानते हैं. सर्वे चलाया गया है और पूरा प्रयास किया जाएगा कि काउंटिंग को धीमा किया जाए. मतगणना की पूरी प्रक्रिया को धीमा करवाया जाएगा. तेजस्वी ने कहा कि जहां बम ब्लास्ट और अन्य घटनाएं हुई हैं वहां कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी लेकिन लोकतंत्र की हत्या के लिए ये लोग सेना से बिहार के सभी जिलों में फ्लैग मार्च तक करवाएंगे ताकि लोगों में दहशत पैदा हो सके. आरजेडी नेता ने कहा कि महागठबंधन भारी जीत दर्ज करने जा रहा है।
