बॉक्स ऑफिस पर छा गया फिल्म सैयरा,कमाई जानकार हो जाएंगे हैरान

साल 2025 में भारतीय सिनेमाघरों में फिल्मों की भरमार लगी है. कई सारी फिल्में इस दौरान रिलीज हो रही हैं. कई तो लो बजट की फिल्में भी काफी अच्छा कलेक्शन कर ले जा रही हैं. इस साल इतनी फिल्में रिलीज को लाइनअप हैं कि कई फिल्मों का लगातार क्लैश भी देखने को मिल रहा है. मौजूदा समय में ही देख लीजिए कई सारी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश देखने को मिल रहा है. इसमें अनुपम खेर की तन्वी द ग्रेट और सोनाक्षी सिन्हा की निकिता रॉय जैसी फिल्में शामिल हैं. वहीं न्यूकमर्स के साथ सैयारा फिल्म रिलीज हुई है जिसे फैंस का काफी सपोर्ट मिल रहा है. आइये जानते हैं कि इस फिल्म ने 2 दिन में कितना कलेक्शन कर लिया है.बॉलीवुड की ऑडियंस हमेशा से ही रोमांटिक फिल्मों की दीवानी रही है. रोमांस हमेशा से इंडियन ऑडियंस का फेवरेट रहा है.

ऐसे में सैयारा फिल्म के लिए पहले ही ये प्लस प्वाइंट था. लेकिन इसके बाद भी इस फिल्म के साथ एक नेगेटिव प्वाइंट भी था कि इस फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं था. ये फिल्म एक दांव की तरह सिनेमाघरों में तब रिलीज की गई जब पहले से ही कई बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड की फिल्में लगी हुई थीं. लेकिन इसके बाद भी सैयारा ने काफी अच्छा कलेक्शन कर के दिखाया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने 21 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 24 करोड़ रुपए कमाए. इस लिहाज से 2 दिन में फिल्म ने 45 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.बॉक्स ऑफिस पर फिलहाल हॉलीवुड फिल्म सुपरमैन लगी है जो अभी भी ठीक-ठाक कलेक्शन किए जा रही है. वहीं अनुपम खेर की तन्वी द ग्रेट और सोनाक्षी सिन्हा की निकिता रॉय का हाल भी ज्यादा अच्छा नहीं है. ये फिल्में एक दिन में एक करोड़ तक भी नहीं पहुंच पा रही हैं. साउथ की कुछ फिल्में रिलीज हैं लेकिन उनका हिंदी पट्टी के सिनेमाघरों में उतना ज्यादा इंटरफीयर नहीं है. ऐसे में सैयारा फिल्म के लिए इतनी सारी फिल्मों के लगे होने के बाद भी मैदान एकदम साफ है. यही वजह है कि सैयारा फिल्म के कलेक्शन का फ्लो बना हुआ है और आगे भी बना रह सकता है. फिल्म का बजट रिपोर्ट्स के मुताबिक 40 से 60 करोड़ रुपए के बीच का बताया जा रहा है और वीकेंड तक ये फिल्म इस आंकड़े तक आराम से पहुंच सकती है.सैयारा फिल्म की जबरदस्त कमाई का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि दो दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज से अगर देखा जाए तो इस फिल्म ने कई बड़े सुपरस्टार्स की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. आमिर खान की सितारे जमीन पर हो, अजय देवगन की रेड 2 हो या फिर अक्षय कुमार की स्काई फोर्स हो ये सभी फिल्में दो दिनों में अच्छा कलेक्शन करने के बाद भी उतना नहीं कमा पाई थीं जितना फ्रेश टैलेंट के साथ आई इस फिल्म ने कर के दिखाया है. आगे ये फिल्म एक बड़ी ब्लॉकबस्टर भी साबित हो सकती है।