12:00 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा आज 2:30 बजे से हुई शुरू,शिक्षक भर्ती परीक्षा पर पड़ा मिचौंग तूफान का असर

 12:00 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा आज 2:30 बजे से हुई शुरू,शिक्षक भर्ती परीक्षा पर पड़ा मिचौंग तूफान का असर
Sharing Is Caring:

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आज (8 दिसंबर) दूसरा दिन है. आज होने वाली परीक्षा का समय बदल दिया गया है. आज परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से शुरू होनी थी उस परीक्षा को दोपहर 2:30 बजे से शुरू की जाएगी. अभ्यर्थी को 12:30 बजे से लेकर 1:30 बजे के बीच परीक्षा केंद्र में एंट्री दी जाएगी. यह फैसला चक्रवर्ती तूफानों के चलते ट्रेनों के समय में हुई देरी के कारण लिया गया है. दूर दराज के जिलों, दूसरे राज्यों से अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं. आज अंग्रेजी, हिन्दी, विज्ञान, गणित, समाजिक विज्ञान, उर्दू समेत 15 विषयों की परीक्षा होनी है.सात दिसंबर को परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों का बिहार सरकार पर गुस्सा फूट पड़ा था. पहले दिन हुई परीक्षा से संबंधित विभिन्न समस्याओं को उठाते हुए सरकार को घेरा था. सात दिसंबर को सिर्फ प्रधानाध्यापक व संगीत कला विषय की परीक्षा थी. बता दें कि 8.50 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. भारी भीड़ होगी. 1,22,282 शिक्षकों की बहाली के लिए परीक्षा ली जा रही है. बता दें कि परीक्षा प्रारम्भ होने के एक घंटा पूर्व परीक्षा कक्ष में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थियों की गहन जांच के साथ e-Admit Card एवं आधार कार्ड से मिलान करने के बाद e-Admit Card के बार-कोड स्कैनिंग किया जाएगा।

IMG 20231208 WA0014

इसके बाद फोटोग्राफ का मिलान करने के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. परीक्षार्थी इलेक्ट्रोनिक सामग्री के साथ पकड़ा जाता है तो उसे कदाचार मानते हुए 5 साल के लिए बीपीएससी की परीक्षा में भाग लेने से वंचित कर दिया जाएगा. परीक्षा से संबंधित भ्रामक व सनसनीखेज अफवाह फैलाने की स्थिति में तीन साल के लिए परीक्षा में भाग लेने से वंचित कर दिया जाएगा. जैमर लगाया गया है. सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है. शिक्षा विभाग, पिछड़ा व अति पिछड़ा कल्याण, एससी-एसटी कल्याण विभाग से जुड़े स्कूलों में शिक्षकों की बहाली होनी है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post