दिल्ली के इस कॉलेज की काली करतूत आई सामने,छात्रों के साथ खूब होता था गंदा काम?
दिल्ली के वसंत कुंज के श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च में छात्राओं के साथ यौन शोषण और मानसिक उत्पीड़न की घटना ने हिला कर रख दिया है. ये वो छात्राएं थीं, जिनकी घर की आर्थिक हालत कमजोर थी. चैतन्यानंद सरस्वती किसी को डराकर तो किसी को फॉरेन ट्रिप का लालच देकर अपनी जाल में फंसाता था. चूंकि पूरा संस्थान उसके ही नियंत्रण में था, इसलिए छात्राएं लंबे समय तक भय के कारण चुप रहीं. लेकिन जैसे-जैसे उसकी मनमानी और दबाव बढ़ता गया, आखिरकार छात्राओं ने हिम्मत जुटाकर पुलिस को पूरी आपबीती सुनाई. फिलहाल आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती संस्थान छोड़कर फरार है.आरोप है कि चैतन्यानंद सरस्वती ने इंस्टीट्यूट के हॉस्टल के लगभग हर कोने में सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे थे, यहां तक कि बाथरूम के आसपास भी.

चैतन्यानंद सारे फुटेज देखता था और उनसे पर्सनल सवाल भी करता था. छात्राओं के मुताबिक, सीसीटीवी कैमरे सिक्योरिटी के नाम पर लगाए गए थे, लेकिन वास्तव में इनका इस्तेमाल छात्राओं पर नज़र रखने के लिए किया जाता था.मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित छात्राओं का आरोप है कि स्वामी उनसे अश्लील सवाल पूछता था, जैसे कि क्या उन्होंने किसी से शारीरिक संबंध बनाए हैं और यदि बनाए हैं तो क्या कंडोम का इस्तेमाल किया गया. इसके अलावा, वह रात के समय छात्राओं को वाट्सऐप पर मैसेज भेजता था, जिनमें लिखा होता था—’Baby, I love you’ कई छात्राओं ने यह भी बताया कि उन्हें देर रात उसके निजी कक्ष में बुलाया जाता था और फॉरेन ट्रिप के लिए दबाव बनाया जाता था. एक शिकायतकर्ता का कहना है कि उसे जबरन मथुरा ले जाने की कोशिश भी की गई.जो छात्राएं विरोध करती थीं, उन्हें परेशान किया जाता था. उनकी उपस्थिति (अटेंडेंस) काट दी जाती, अंक कम कर दिए जाते और डिग्री रोक दी जाती. मामले की एफआईआर में तीन महिला स्टाफ सदस्यों के नाम भी दर्ज हैं, जिनमें एक असोसिएट डीन शामिल है. इन पर आरोप है कि उन्होंने छात्राओं पर दबाव डाला, सबूत मिटाने को कहा और पहचान छिपाने के लिए नाम बदलवाने तक की मांग की.एक पीड़िता ने बताया कि स्वामी ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया, उसे हॉस्टल में अलग-थलग कर दिया और उसकी हर गतिविधि पर नज़र रखी. यहां तक कि धमकी दी गई कि अगर वह विरोध करेगी तो उसका राज प्रभावशाली लोगों के सामने खोल दिया जाएगा.60 वर्षीय चैतन्यानंद सरस्वती अगस्त से फरार है. पुलिस के मुताबिक, वह लगातार भेष और ठिकाना बदल रहा है और पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा है. फिलहाल उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया जा चुका है. श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च शृंगेरी पीठ के अधिन है. पीठ ने ही पुलिस से आरोपी चैत्यानंद के खिलाफ शिकायत की है।
