CWC की बैठक में हो गया तय,कांग्रेस मजबूती से लड़ेगी चुनाव,बोले खरगे-नीतीश कुमार को भाजपा मान रही है बोझ

 CWC की बैठक में हो गया तय,कांग्रेस मजबूती से लड़ेगी चुनाव,बोले खरगे-नीतीश कुमार को भाजपा मान रही है बोझ
Sharing Is Caring:

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने CWC बैठक में कहा कि हम ऐसे समय मिल रहे हैं जब भारत अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय, दोनों स्तरों पर बेहद चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो समस्याएं हैं, वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की कूटनीतिक विफलता का नतीजा हैं। जिन दोस्तों पर प्रधानमंत्री मेरे दोस्त कहकर गर्व करते हैं, वही आज भारत को कई परेशानियों में डाल रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी आर्थिक और विदेश नीति के मामले के फेल हो गए। इसका खामियाजा जनता को भुगताना पड़ रहा है। बिहार चुनाव पर उन्होंने कहा कि भाजपा अब नीतीश कुमार को बोझ मान रही है।

1000592749

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने कहा कि बहुत लंबे समय के बाद बिहार में सीडब्ल्यूसी की बैठक हो रही है। यह ऐतिहासिक जगह है और मीटिंग भी ऐतिहासिक होगी। यहां से आने वाले राजनीति की दिशा और दशा तय होगी। हेलो आज की बैठक में हम लोग कई मुद्दों पर चर्चा करने जा रहे हैं। बिहार चुनाव पर मुख्य फोकस है। बिहार की जनता बदलाव जा चाह रही है। सीट शेयरिंग के सवाल पर पायलट ने कहा कि चुनाव की घोषणा होते ही सारी तस्वीर साफ हो जाएगी।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने NDA सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आर्थिक और विदेश नीति के मोर्चे पर पूरी तरह फेल हो गए हैं। जिस कारण देश के हालात काफी खबर हो गए हैं। सोनिया गांधी के नहीं आने के सवाल पर बघेल ने मल्लिकार्जुन खरगे के हवाले से कहा कि वह आना चाहती थीं, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण वह नहीं आ पाईं। मुख्यमंत्री पद के चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस कमेटी की बैठक है। जब इंडिया गठबंधन की बैठक होगी तब मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर बात होगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post