अवैध अतिक्रमण के खिलाफ पटना में बुलडोजर एक्शन का दिखने लगा असर,अब मिलेगा जाम से निजात
बिहार में नई सरकार के गठन के साथ ही पटना प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है. नव-निर्वाचित विधायकों के बिहार विधानसभा में शपथ ग्रहण के बीच, पटना नगर निगम (PNMC) की टीम बुलडोजर के साथ सड़कों पर उतर चुकी है और अवैध निर्माणों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है.मामले में पटना नगर निगम की टीम ने शहर में विशेष अभियान चलाकर अवैध रूप से सड़क किनारे बनी दुकानों पर कार्रवाई कर रहा है. इस कार्रवाई में, अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जा रहा है, दुकानदारों के सामान जब्त किए जा रहे हैं और साथ ही अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर भारी जुर्माना भी लगाया जा रहा है.

पटना के डीएम त्यागराजन एस.एम. ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ दिसंबर महीने से एक विशेष अभियान (स्पेशल ड्राइव) चलाने का आदेश जारी किया है. इस अभियान के लिए एक विस्तृत कैलेंडर जारी किया गया है. मामले में डीएम और एसएसपी ने मिलकर इस अभियान के लिए नौ टीमों का गठन किया है.यह विशेष अभियान केवल पटना शहरी क्षेत्र तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पटना नगर निगम के सभी छह अंचलों- नूतन राजधानी, पाटलिपुत्र, कंकड़बाग, बांकीपुर, अजीमाबाद और पटना सिटी के साथ-साथ आस-पास के शहरी निकायों जैसे नगर परिषद खगौल, फुलवारीशरीफ एवं दानापुर निजामत में भी चलाया जाएगा.प्रशासन के इस कदम से सड़कें जाम-मुक्त हो सकेंगी. आम जनता को आवागमन की सुविधा होगी. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अतिक्रमण करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. दिसंबर भर चलने वाला विशेष अभियान शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
