297 धरोहर लौटाने के लिए अमेरिका का आभार-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं। 21 सितंबर को दिन में पहले उन्होंने फिलाडेल्फिया में क्वाड लीडर्स समिट में भाग लिया। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जापानी पीएम फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की।पीएम नरेंद्र मोदी ने 297 धरोहर लौटाने के लिए अमेरिका का आभार जताया। उन्होंने कहा, ‘सांस्कृतिक जुड़ाव को गहरा करना और सांस्कृतिक संपत्तियों की अवैध तस्करी के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करना मकसद है। मैं राष्ट्रपति बाइडन और अमेरिकी सरकार का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने 297 अमूल्य धरोहर को भारत को वापस लौटाया है।’अमेरिकी शहर न्ययॉर्क के लॉन्ग आइलैंड स्थित नासाउ वेटरन्स मेमोरियल कोलिज़ीयम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समुदाय को संबोधित करने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम भारतीय समयानुसार रविवार देर रात होने की संभावना है। आयोजन स्थल के अंदर के दृश्य सामने आए हैं, जहां मोदी एंड यूएस टाइटल से कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। प्रवासी भारतीयों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह है।
