नीतीश की नाराजगी पर आज बोले तेजस्वी यादव-हमलोग मिलकर मजबूती के साथ सरकार चला रहे हैं कोई नाराजगी नहीं है

 नीतीश की नाराजगी पर आज बोले तेजस्वी यादव-हमलोग मिलकर मजबूती के साथ सरकार चला रहे हैं कोई नाराजगी नहीं है
Sharing Is Caring:

बिहार की राजनीति में इन दिनों कहा जा रहा है कि आरजेडी (RJD) और जेडीयू (JDU) में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. वहीं, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सीएम नीतीश (Nitish Kumar) की नाराज वाले सवाल पर शनिवार को जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हम उपमुख्यमंत्री हैं वो मुख्यमंत्री हैं. हमलोग मिलकर मजबूती के साथ सरकार चला रहे हैं. हमलोग एक-दूसरे से मुलाकात करेंगे. कोई अलग बात है क्या? इन लोगों को किसी से कोई मतलब नहीं है. ये लोग टीवी में आने के लिए कुछ भी बोल सकते हैं.बीजेपी नेता सुशील मोदी लगातार आरोप लगा हैं कि ‘इंडिया’ गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग अपना काम में लगे हुए हैं. क्या हो रहा है? ये तो वही बेहतर जानेंगे. किसी और की भविष्यवाणी करने से पहले खुद की ही कर लेनी चाहिए. इन लोगों को विकास से कोई मतलब नहीं है. हम लोग इतना काम कर रहे हैं।

IMG 20240106 WA0036

अभी भी खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम हुआ. बिहार में इतने बड़े पैमाने पर शिक्षकों की नियक्ति हुई. हम लोगों ने जो कमिटमेंट किया है उसे पूरा कर रहे हैं.आगे डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले भी एक लाख से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया. इस बार फिर 13 तारीख को शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण करेंगे. नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिया, लेकिन इस पर कोई चर्चा नहीं है. इन सब पर क्यों नहीं चर्चा हो रही है? इनको विकास से मतलब नहीं है. बिहार से मतलब नहीं है. एक-एक काम हमलोग कर रहे हैं. इस सब बातों पर बहस होनी चाहिए।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post